Conjuctivitis Kaise Failta Hai: Eye Flu Dekhne Se Failta Hai | Eye Flu Failta Hai Kya | Boldsky

2023-07-26 3

बचपन में अक्सर हमने ऐसी कई बातें सुनी होती है, जिसका सच से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन बड़ों की बात हमें मानना ही पड़ता है. लेकिन जब हम बड़े होते हैं और इन चीजों के बारे में जांच-पड़ताल शुरू करते हैं तो हमें खबर लगती है कि इनमें तो जरा सी भी सच्चाई नहीं है. ऐसा ही एक मिथ है जिसे हम लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं और वो कि अगर हम किसी ऐसे शख्स की आंखों में देखें जिसे Eye flu हो रहा है तो हमें आई फ्लू हो जाएगा? आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है...

In childhood, we have often heard many such things, which have nothing to do with the truth, but we have to obey the elders. But when we grow up and start investigating about these things, we come to know that there is not an iota of truth in them. There is one such myth that we have been hearing since childhood and that if we look into the eyes of a person who is having eye flu, then we will get eye flu? Let us know how much truth is there in this..

#EyeFluDekhneSeFailtaHaiKya

~HT.97~PR.111~ED.119~